शहडोल। जिले में कोरोना वायरस की दस्तक के लोग परेशान हैं. एक गांव में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोविड-19 के दोनों मरीज बाहर मजदूरी करने गए थे, जिनके गांव वापस आने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामला सामने आने के बाद आस-पास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा है.
शहडोल में कोरोना की एंट्री से दहशत में ग्रामीण, हर तरफ पसरा सन्नाटा - शहडोल में कोरोना के दो मरीज
शहडोल जिले के एक गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा है. जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जबकि संबंधित लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है. जिला प्रशासन मामले में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.
कलेक्टर ने पूरे जिले में दो दिन का कर्फ़्यू लगा दिया है, आज कर्फ़्यू का दूसरा दिन है, गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना का मामला सामने आने के बाद से ही लोगों में दशहत का माहौल है, जबकि जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने भी गांव की सीमाओं को सील कर लिया है. ताकि कोई बेवजह गांव में प्रवेश न कर सके.
जिले के जिन दो गांवों में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उससे करीब 50 से 55 किलोमीटर दूर के गांवों का हमने जायजा लिया, तो यहां भी अलग ही नजारा दिखा, गांव के लोगों में खौफ का माहौल है, लोग डरे हुए हैं और किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं.