शहडोल। जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार था आखिरकार वो इंतज़ार खत्म हो गया. शहडोल जिले में भी कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई और आज से कोरोना की वैक्सीन लगनी भी शुरू हो चुकी है. शहडोल जिले में भृगुनारायण उपाध्याय को जिले में पहला टीका लगा. भृगुनारायण जिले के पहले व्यक्ति रहे जिन्हें कोरोना का पहला टीका लगा.
शहडोल जिले में आज से कोरोना के वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है. पहले फेज में शहडोल जिले में दो जगहों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. शहडोल जिला चिकित्सालय और शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, जहां आज पहले सत्र में 100-100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए सबसे पहले सफाई कर्मियों को चुना गया है जो स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं. शहडोल जिला चिकित्सालय में भृगु नारायण उपाध्याय जो कि ईसीजी विभाग में टेक्नीशियन हैं उन्हें शहडोल जिले में पहला टीका लगाया गया.
ईटीवी भारत से बोले भृगु नारायण
भृगु नारायण उपध्याय ने बताया कि वो ईसीजी टेक्नीशियन के पद पर जिला चिकित्सालय शहडोल में कार्यरत हैं. भृगुनारायण ने बताया कि उन्हें कोरोना का पहला टीका लगाया गया है और उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी दिया कि उन्हें कोरोना का पहला टीका लगाने के लिए चुना गया.