शहडोल। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है. दूसरे चरण में वैक्सीनेशन के कई सत्र आयोजित किए गए. जिसमें शहडोल जिले के कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. कलेक्टर एसपी ने कोरोना का टीका मेडिकल कॉलेज शहडोल में लगवाया. टीका लगवाने के बाद दोनों ने अपने अनुभव को भी साझा किया.
कलेक्टर, एसपी ने लगवाई वैक्सीन - टीका पूरी तरह से सुरक्षित
कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है. 30 मिनट का ऑब्जरवेशन टाइम भी हो चुका है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. अफवाह या झांसे से दूर रहें. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.
एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका - टीका लगवाने के बाद बोले एसपी
कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि मेंने और कलेक्टर साहब ने साथ वैक्सीनेशन करवाया है. मेडिकल कॉलेज में बहुत ही व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है. वैक्सीनेशन के बाद में हम दोनों ने ऑब्जरवेशन में देखा कि कोई गलत प्रभाव नहीं हुआ है. ये पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी से अनुरोध है जिसका जब जब नंबर आए तत्काल वैक्सीनेशन के लिए आए.