मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित सरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क, 22 गांव के 132 लोगों को किया ट्रेस - शहडोल में मिले कोरोना पॉजिटिव

शहडोल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, संबंधित गांवों को सील कर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

corona positive found in Shahdol
शहडोल में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 10:37 AM IST

शहडोल।जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है, दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सन्नाटा पसर गया है, गांव, शहर हर जगह खौफ का माहौल है. प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है. प्रशासन ने गोहपारू जनपद के दोनों गांव बरेली और लेदरा गांव (जहां से कोरोना मरीज सामने आए हैं) को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया है. गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं, बस एक रास्ता ही खोला गया है जहां पुलिस बल मौजूद है.

गांव में पुलिस की तैनाती
22 गांव 132 लोग ट्रेस
दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जब उन लोगों की हिस्ट्री निकाली गई, तो टोटल 132 लोगों को ट्रेस किया गया है, जिसमें से 55 लोगों के संपर्क में लेदरा की रहने वाली युवती मोनिका बैगा आई थी, तो वहीं 77 लोगों के संपर्क में युवक भारत सिंह आया था, इस तरह से स्वास्थ्य विभाग ने 132 लोगों को ट्रेस कर सूची तैयार की है, सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.
ड्रोंन कैमरे से निगरानी
गांव को किया गया सील
दोनों में नहीं दिख रहे कोई लक्षण
दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मलिंद शिरालकर ने बताया कि, दोनों ही पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं, दोनों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, प्रोटोकॉल के मुताबिक 5 दिन तक इन्हें निगरानी में रखा जाएगा, इसके बाद दूसरी बार सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.
प्रशासन सतर्क


ड्रोन कैमरे से निगरानी
कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए दोनों गांवों की निगरानी ड्रोन से भी कराई जा रही है और सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि, गांव के व्यक्ति किसी भी कीमत पर एक दूसरे के संपर्क में न आएं, अब 14 दिन तक प्रशासन ही उन्हें जरूरत का सामान दिलाएगा, इतना ही नहीं प्रशासन के अलावा कोई भी व्यक्ति न तो गांव के अंदर जा सकेगा और न ही गांव के बाहर आ सकेगा, 14 दिन तक ऐसी ही व्य़वस्था रहेगी.

ड्रोंन कैमरे से निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details