मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर, कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट - कोरोना मरीजों की संख्या

शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे अब कम होता नजर आ रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीजों के मिलने वालों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है तो वहीं एक्टिव केस की संख्या में तेजी से गिरावट दिख रही है.

decreased corona cases in shahdol
शहडोल जिले में कोरोना के मामलों में आई गिरावट

By

Published : Oct 29, 2020, 8:35 PM IST

शहडोल। जिले में कोरोना के संक्रमण को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे अब कम होता नजर आ रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है तो वहीं एक्टिव केस की संख्या में तेजी से गिरावट दिख रही है. शहडोल जिले में आज जहां पांच नए केस मिले तो वहीं आठ लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए, जबकि 72 एक्टिव केस बाकी हैं. मतलब 72 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से कुछ का घर में इलाज हो रहा, तो कुछ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.

जिले में अब तक 33,351 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. अक्टूबर मीह में काफी तेजी से कोरोना की सैंपलिंग की गई, जिसमें 2,582 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसमें 2,482 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं. जबकि 72 लोगों का इलाज जारी है और जिस तरह से हर दिन ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रहती है, तो वहीं हर दिन सामने आने कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

यह शहडोल जिले के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि सितंबर और अगस्त के महीने में जिले में जिस तरह से कोरोना ने कहर बरपा था और जिले में कोरोना की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से यहां के लोग भी काफी ज्यादा खौफ में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details