शहडोल।कोरोना को लेकर शहडोल के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अक्टूबर महीने से जो कोरोना के मरीज लगातार कम हो रहे थे, वह जारी है. 31 अक्टूबर को भी एक बार फिर से शहडोल जिले में महज चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ही पाए गए. जबकि 10 लोग स्वस्थ हुए. जिले में 168 टेस्ट किए गए. जिसमें 161 सैंपल निगेटिव पाए गए 4 सैंपल पॉजिटिव पाए गये, जबकि 3 सैंपल को रिजेक्ट किया गया और 10 लोग स्वस्थ भी हुए.
जिले में अबतक सैंपलिंग
इसके साथ ही शहडोल जिले में अब तक 33,767 लोगों के कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है जिसमें से 2,590 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें से 2,498 कोरोना वायरस के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
64 एक्टिव केस
इसके साथ ही जिले में अब 64 कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज बचे हैं जिनमें से कुछ का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, तो कुछ होम आइसोलेशन में है. होम आइसोलेशन मरीजों की निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है. जिसमें कुछ डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से बात करते हैं और उन्हें आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देते हैं.
शहडोल जिले में अगस्त और सितंबर के महीने में कोरोना वायरस का कहर काफी ज्यादा देखने को मिला था क्योंकि हर दिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और जिला मुख्यालय में तो कोरोना का कहर जमकर टूटा था. लेकिन अक्टूबर के महीने की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस के मरीज भी कम होते गए और 31 अक्टूबर को भी कम ही मरीज जिले में मिले.
जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जिले में कोरोना के मरीज कम होते जा रहे हैं कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. हालांकि अभी लोगों को और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी सी असावधानी इस गंभीर बीमारी को आपके जिले में फैला सकती है.