शहडोल। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीजों में इजाफा हो रहा है. आलम यह है कि पिछले दो-तीन दिन से लगातार दो सौ के पार कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में मिल रहे है. रविवार को एक बार फिर से शहडोल जिले में 235 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 330 हो चुकी है.
शहडोल कोरोना का कहर जारी, 235 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - MP NEWS
कोरोना का दूसरा फेज हर दिन खतरनाकर होता जा रहा है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. शहडोल जिले में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है.
दो सौ पार मरीज आने से मचा हड़कंप
शहडोल जिले में बीते रविवार को 614 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें 365 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन 235 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक साथ इतने ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. राहत की बात ये है कि रविवार को 65 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके साथ ही शहडोल जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 330 हो चुकी है. जिसमें से होम आइसोलेशन में 1 हजार 122 लोग अपना इलाज करा रहे हैं तो वहीं 208 मरीज डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है.