शहडोल। अक्टूबर का महीना भी अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और जिले में लगातार हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को शहडोल जिले में महज 9 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि ठीक होने वालों की संख्या 17 रही.
शहडोल जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो बुलेटिन जारी किया गया है, उसके मुताबिक जिले में 22 अक्टूबर गुरूवार के दिन 293 नए कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 242 सैंपल निगेटिव पाए गए, वहीं 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि 42 सैंपल रिजेक्ट किए गए. आज 17 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं.
जिले में कोरोना की स्थिति
शहडोल जिले में अब तक 31,240 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 2,549 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 2,349 कोरोना वायरस के मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. जबकि 128 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज अभी बाकी हैं. जिनका इलाज चल रहा है, जिसमें से कुछ मेडिकल कॉलेज तो कुछ अपने घरों में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर भी बनाया गया है, जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है. जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों से बात करते हैं और उनको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देते हैं.
जिस तरह से कोरोना का कहर जिले में अगस्त और सितंबर के महीने में बरपा था. अक्टूबर के महीने में ये ग्राफ गिरता नजर आया है और लगातार हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट भी देखने को मिली है. एक बार फिर से 22 अक्टूबर के दिन जो कोरोना रिपोर्ट आई है, उसमें शहडोल जिले में महज 9 लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं.