मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मांगलिक कार्यों पर भी कोरोना का साया, अब लोग पूछ रहे अगले साल का शुभ मुहूर्त - शहडोल न्यूज

कोरोना वायरस का असर अब शादी विवाह के मुहूर्त से साथ ही कई तरह की मांगलिक और धार्मिक अनुष्ठानों पर पड़ने लगा है, ज्योतिषियों के पास लोग अब ठंड के सीजन के मुहूर्त पता कर रहे हैं.

Corona impact on wedding events
मांगलिक कार्यों पर भी कोरोना का साया

By

Published : Apr 13, 2020, 8:47 PM IST

शहडोल। कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सोशल डिस्टेंस बनाने को कहा जा रहा है. ऐसे में अब इस कोरोना वायरस का साया शादी- ब्याह और मांगलिक कार्यों पर भी देखने को मिल रहा है. कई महीने पहले लोग अप्रैल, मई और जून में शादी या दूसरे मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त निकलवा चुके थे, लेकिन अब सब बंद है तो लोग पंडितों के पास ठंडी के सीजन के मुहूर्त पूछ रहे हैं.

मांगलिक कार्यों पर भी कोरोना का साया

कोरोना वायरस का असर, संकट में शादी ब्याह

अप्रैल, मई, जून ये तीन महीने ऐसे होते हैं, जब बहुत सारे शुभ मुहूर्त होते हैं. शादी ब्याह के या फिर दूसरे मांगलिक कार्यों के और इस 3 महीने में ही अधिकतर लोग शादी ब्याह या फिर दूसरे मांगलिक कार्य ज्यादा करते हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस ने इन कार्यक्रमों पर भी संकट के बादल डाल दिये हैं.

पंडित सुशील शुक्ला ने बताया की कई महीने पहले उनसे लोग शुभ मुहूर्त निकलवा चुके थे. कई लोग तो फलदान तिलक जैसे कई कार्यक्रम कर भी चुके थे, लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से शादी के कार्यक्रम पर संकट मंडराने लगा है. ऐसे में अब उनके पास लोग फोन कर रहे हैं और इस कोरोना वायरस को देखते हुए तीन चार महीने आगे बरसात के आगे ठंडी के शुभ मुहूर्त की चर्चा कर रहे हैं. कोई नवंबर-दिसबर का पूछ रहा है तो कोई अगले साल जनवरी-फरवरी की तारीख में पूछ रहा है.

जानिए अप्रैल, मई, जून में कितने मुहूर्त

पंडित सुशील शुक्ला ने बताया की खरमास खत्म होते ही 14 अप्रैल से शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. इस बार अप्रैल में शादी के लिए शुभ तारीखें 14, 15, 20 25, 26, 27 हैं. वहीं मई में 1,2,3, 4,5,6,7,8,10,12,17,18,19,23,24,28 तो जून में 13, 14,15,25,26,27,28,30 तारीखें शुभ हैं.

व्रत बंध और मुंडन के शुभ मुहूर्त

व्रतबन्ध के लिए अप्रैल में 3,5, 26, मई में 5,25,27 और जून में 24,25 तारीखें शुभ हैं. वहीं मुंडन के लिए अप्रैल में 17,30, मई में 27 और जून में 15,24 तारीख शुभ है.

व्यापार शुभ मुहूर्त

किसी भी तरह का व्यापार शुरू करने के लिए अप्रैल में 3,8,26,30. वहीं मई में 4,8,17,18,27,31 तो जून में 1,5,15,17,24 और जुलाई में 3,12,13,16,17,26,27,29,30 तारीखें शुभ हैं.

अप्रैल, मई, जून इन तीन महीनों में मांगलिक कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त होते हैं और इस मुहूर्त में कई लोग शादियां या अधिकतर मांगलिक कार्य करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से लोग अब इन तारीखों को आगे बढ़ा रहे हैं. पंडितों की मानें तो लोग ठंडी के शुभ मुहूर्त पूछ रहे हैं या फिर अगले साल के. कहना चाहिए तो इस कोरोना वायरस महामारी का असर अब शादी ब्याह, मांगलिक कार्यों पर भी पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details