शहडोल। बीते बुधवार को 648 लोगों के कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें 193 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिले में एक दहशत का माहौल है. इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 790 हो चुकी है. जिसमें से होम आइसोलेशन में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 661 है और डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में 129 लोग अपना इलाज करा रहे हैं तो वहीं बुधवार को 37 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही शहडोल जिले में अब तक 89,266 लोगों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए लिए गए हैं जिसमें से 4,188 लोग अब तक टोटल कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें 3,364 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
कोरोना विस्फोट: 193 नए कोरोना संक्रमित मिले, 790 हुई एक्टिव केस की संख्या - madhya pradesh news
शहडोल जिले में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है, 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा भी आ चुका है. शहडोल जिले में बीते बुधवार को 193 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए जो 1 दिन में अब तक का जिले में सबसे बड़ा आंकड़ा है इसके साथ ही जिले में अब 790 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हो चुके हैं.
कोरोना विस्फोट
भयंकर रूप लेता कोरोना! शमशान घाट में अधजले शवों को नोच रहे पशु-पक्षी
शहडोल जिले में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. जिस तरह से एक ही दिन में 193 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए उसके बाद अब लोगों में दहशत का माहौल है और लोगों को अब और ज्यादा सावधान और सजग रहने की जरूरत है.