मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona Child Vaccination: ग्रामीण इलाकों में भी 'सुरक्षा का टीका' की तेज रफ्तार, टीनएजर्स बोले- वैक्सीन से कैसा डर? - वैक्सीन को लेकर ग्रामीण बच्चों में उत्साह

Corona Child Vaccination के पहले दिन शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के बच्चों में वैक्सीन को लेकर उत्साह देखने को मिला है. आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भी बच्चों में किसी तरह का संकोच देखने को नहीं मिला और बच्चे खुद से आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं.

Corona Child Vaccination
एमपी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण की तेज रफ्तार

By

Published : Jan 3, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:44 PM IST

शहडोल/ उज्जैन। आज से देश सहित मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है (Children Vaccination in MP). प्रदेश के 50 लाख बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. वहीं पहले दिन आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में भी बच्चों के लिए वैक्सीनेशन जारी है. ग्रामीण प्रधान जिले के स्कूलों में भी टीकाकरण को लेकर जहां प्रशासन सतर्क दिखा वहीं बच्चे बगैर डरे वैक्सीन लगाते नजर आएं.

Children Vaccination in MP: सुरक्षा का टीका लगवा खिले टीनएजर्स के चेहरे, CM ने बढ़ाया हौसला


वैक्सीन को लेकर ग्रामीण बच्चों में उत्साह
शहडोल जिले में भी आज से 15 से 18 साल के बच्चों को वैकसीन लगनी शुरू हो गई है (Children Vaccination in shahdol). ऐसे में ईटीवी भारत ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर टीकाकरण अभियान की जानकारी ली. जहां बच्चे उत्साहित होकर खुद से वैक्सीन लगवाने स्कूल में आते दिखें. जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बोडरी गांव के हाई स्कूल में के प्राचार्य आरडी पांडेय ने बताया कि यहां 43 बच्चों को कोरोना की वैकसीन लगनी है. दोपहर तकउनमें से आधे से अधिक बच्चों को वैकसीन लग चुकी थी. उम्मीद थी कि जो कुछ बच्चे अभी नहीं पहुंचे हैं शाम होते-होते उन्हें भी लगा दिया जाएगा.

'वैक्सीन से कैसा डर'

वैकसीन को लेकर हमने कई ग्रामीण बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह खुद से वैवकसीन लगवाने पहुंचे हुए हैं. उनके परिजन भी उन्हें किसी तरह से मना नहीं कर रहे हैं. बल्कि वह खुद प्रेरित कर रहे हैं कि उनके बच्चे जल्द-से-जल्द वैक्सीनेट हो जाएं. कुछ बच्चों ने तो कहा कि उन्हें किसी तरह का डर नहीं लग रहा. उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें कोई दर्द नहीं हुआ है और अब वो अपने दोस्तों को भी बताएंगे कि जो वैक्सीन अभी नहीं लगवाए हैं तुरंत जाकर लगवा लें.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण की तेज रफ्तार

ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार

सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ राजेश मिश्रा ने बताया कि हर स्कूल में बच्चों का अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीण बच्चों में भी वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं दिख रहा है, किसी तरह का डर नहीं दिख रहा है और बच्चे अपने से आ रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में आज का लक्ष्य करीब 6000 बच्चों को वैकसीन लगाने का है जिसमें से उपस्थिति देखकर लग रहा है कि लगभग 70% टारगेट अचीव कर लिया जाएगा.

Children Vaccination in Ujjain: पहला दिन, 35 हजार का टारगेट, 3 बजे तक 10 हजार बच्चों को लगे टीके

शहडोल में वैक्सीनेशन की स्थिति(Children Vaccination in shahdol)

शहडोल जिले में पहले दिन 15,000 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वही जनवरी माह के आख़री तक सभी बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले भर में 257 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को टीका लगाया जाना है, इनमें 185 शासकीय स्कूल और 72 निजी स्कूल शामिल हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 172 स्कूल हैं जबकि शहरी क्षेत्र में 85 स्कूल शामिल हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण की तेज रफ्तार

महिदपुर में 6 हजार का लक्ष्य (ujjain vaccination update)

इधर उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में 6000 बच्चों को पहले दिन कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने 30 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। एसडीएम कैलाश ठाकुर और तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण भी किया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा इसको लेकर विशेष तौर पर रणनीति बनाई गई है. एसडीएम कैलाश ठाकुर और तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने शहर के वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसके अनुसार वैक्सीनेशन अभियान पर काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details