शहडोल। बिजली विभाग पिछले कई दिनों से बिजली बिल जमा न करने पर बिजली काटने की कार्रवाई तेज़ी से कर रहा है. कई ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली कट कर रही है, जिन्होंने कई महीनों से बिजली बिल ही जमा नहीं किया. लेकिन बिजली विभाग उस समय फिर से सुर्खियों में आ गया. जब आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय की ही बिजली काट दी गई.
आदिवासी विभाग कार्यालय की कटी बिजली, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का है बकाया
शहडोल का बिजली विभाग पिछले कई दिनों से बिजली बिल जमा न करने पर बिजली काटने की कार्रवाई तेज़ी से कर रहा है. वहीं आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय की ही बिजली काट दी गई.
एमपीईबी शहडोल एसई आरके का कहना है कि आदिवासी विकास विभाग के हॉस्टल, स्कूल कार्यालय मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का बिल बकाया है. जिसके चलते अभी तो सिर्फ सांकेतिक तौर पर उनके कार्यालय की बिजली काट दी गई है. वहीं इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आरके श्रोति का कहना है कि उनके विभाग का कोई बिल बकाया नहीं है. इसके बाद भी बिजली विभाग ने उनके कार्यालय की लाइट काट दी है.
बिजली विभाग का कहना है कि बिजली बिल बकाया होने की वजह से लाइट काटी गई. तो वहीं आदिवासी विकास विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि कार्यालय का बिल जमा है. फिर भी लाइट काट दी गई.