मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने किया धरना और चक्का जाम - Sohagpur Block Congress Committee picket

किसान कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में शहडोल में सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा चक्का जाम कर धरना दिया गया.

Shahdol
सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का धरना

By

Published : Jan 15, 2021, 10:17 PM IST

शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय में भी सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया. यह धरना प्रदर्शन किसान कानूनों के विरोध में किसानों के समर्थन में किया गया इस दौरान कई कांग्रेसी मौजूद रहे.

कांग्रेस का धरना

किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने आज शहडोल जिले के सोहागपुर ब्लॉक में भी धरना और चक्का जाम किया. इस दौरान यह प्रदर्शन सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ,जहां काफी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने पुरानी बस्ती, पचगांव रोड पर चक्का जाम और धरना दिया. इस दौरान रोड पर ही नेता बैठ गए और कुछ घंटे तक प्रदर्शन करते रहे.

गौरतलब है कि एक ओर जहां किसान बिल के विरोध में देश में इन दिनों किसानों का बड़ा आंदोलन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस आंदोलन के समर्थन में अब कांग्रेस भी उतर गई है और लगातार उनके समर्थन में प्रदर्शन कर रही है. अभी कुछ दिन पहले ही शहडोल जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने बड़े लेवल पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था, जिसमें कई कांग्रेसी इकट्ठे हुए थे और अब ब्लॉक लेवल पर प्रदर्शन किया गया जहां सोहागपुर ब्लॉक में कांग्रेसियों ने धरना देकर, चक्का जाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details