शहडोल। जिला मुख्यालय के पास कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी प्याज की मालाएं पहने हुए नजर आए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
महंगाई का अनोखा विरोध, प्याज की माला पहनकर कांग्रेस ने की भूख हड़ताल - One day hunger strike
मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया है.
एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उसी तरह रसोई गैस और प्याज के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे आम जनता की कमर टूट रही है. इस बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.