शहडोल।मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के गिरे हुए 100 दिन से अधिक बीत चुके हैं, जबकि शिवराज सरकार के बने 100 दिन हो गए हैं. जिसे कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या माना और आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया. शहडोल में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन 22 विधायकों को गद्दार बताया.
शहडोल: कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, 22 विधायकों को बताया गद्दार - लोकतंत्र की हत्या
शिवराज सरकार के बने 100 दिन हो गए हैं. जिसे कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या माना और आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया. शहडोल में भी कांग्रेस कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक पर एकत्रित हुए. पढ़िए पूरी खबर..
विरोध प्रदर्शन के दौरान जयस्तंभ चौक पर आज काफी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए, जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए आज के दिन को काला दिवस के तौर पर मनाया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह ने बताया, 'आज ये प्रदर्शन इसलिए किया है, क्योंकि 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों की खरीद फरोख्त करके धन बल के आधार पर सरकार बनाई थी और मतदाताओं के मताधिकार का उनके जनादेश का अनादर किया गया था, आज ये काला दिवस इसीलिए मना रहे हैं कि आज सरकार का ये सौंवा दिन है, आज जिस तरह से अलोकतांत्रिक तरीके से प्रजातंत्र की हत्या की गई थी, जनादेश का अनादर किया गया था, इसी के खिलाफ आज ये काला दिवस मनाया जा रहा है.'
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि ये प्रदर्शन इसलिए भी है कि लोग जानें किस तरह से 22 गद्दारों ने कांग्रेस सरकार गिराया था और अब उप-चुनाव में प्रदेश की जनता इन्हें हराकर नीचा दिखाए. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भारी तादाद में जयस्तंभ चौक पर इकट्ठा हुए.