मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Dhanpuri MP Result : शहडोल की धनपुरी नगरपालिका पर Congress की जीत, BJP के काम नहीं आई CM शिवराज की सभा - Disappointment in Shahdol BJP camp

शहडोल जिले की धनपुरी नगरपालिका में काफी उलटफेर हो गया है. यहां पर कांग्रेस ने भाजपा को शिकस्त दे दी है. धनपुरी नगरपालिका में कांग्रेस के जहां 13 पार्षद जीत कर आए हैं तो वहीं भाजपा के महज 9 पार्षद ही जीत दर्ज कर पाए हैं. इतना ही नहीं इस चुनाव में लगातार सुर्खियों में रहे निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना दम दिखाया है. छह निर्दलीय पार्षद इस बार जीत कर आए हैं. (Congress victory Dhanpuri of Shahdol) (CM Shivraj meeting not work for BJP)

Congress victory Dhanpuri of Shahdol
शहडोल की धनपुरी नगरपालिका पर कांग्रेस की जीत

By

Published : Jul 20, 2022, 2:51 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले के सबसे कमाऊ नगर पालिका में से एक धनपुरी नगर पालिका को लोग कोयलांचल नगरी के नाम से भी जानते हैं. यहां के चुनाव और उसके रिजल्ट पर सबकी नजर थी. इस सीट पर चुनाव का माहौल कुछ इस तरह था कि चुनाव प्रचार के आखिरी में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी जनसभा करने के लिए आना पड़ा. लेकिन रिजल्ट आने के बाद साफ है कि बीजेपी दिग्गजों की जनसभा भी काम नहीं आई.

बीजेपी खेमे में निराशा :धनपुरी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की जहां बढ़त रही तो वहीं भाजपा औंधे मुंह गिरी. शुरुआत से ही धनपुरी नगरपालिका का चुनाव सुर्खियों में रहा. टिकट बंटवारे के बाद जहां बीजेपी नेताओं की बगावत सुर्खियों में रही तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों का इस तरह से मजबूती से दावेदारी ठोकना भी सुर्खियों में रहा. इसके अलावा कांग्रेस भी इस बार पूरी दमदारी के साथ मैदान पर उतरी.

इस बार मुकाबला कड़ा था :इस बार धनपुरी नगरपालिका का चुनाव कांटे का था. प्रचार के आखिरी दौर में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी अपनी पार्टी के लिए जनसभा करने के लिए आना पड़ा था. जिस तरह से जनसभा में भीड़ कम नजर आ रही थी, ठीक उसी तरह रिजल्ट भी देखने को मिला. इस बार भाजपा को लेकर मतदाताओं में बेरुखी दिखाई दी और सीएम की जनसभा भी मतदाताओं का मूड बदलने में नाकाम रही. धनपुरी नगरपालिका में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के पार्षद जीते.

Mandsaur MP Election Result 2022 : मंदसौर जिले में BJP ने 9 में से 6 नगर परिषद पर किया कब्जा, Congress के खाते में केवल एक

जीत के बाद बोले कांग्रेसी नेता :कांग्रेस जिलाध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह अपनी पार्टी के इस तरह के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि धनपुरी नगरपालिका में हमारी जीत हुई है. ये कांग्रेस के संघर्षशील प्रत्याशियों और नेताओं के मेहनत का परिणाम है. हम यहां पर नगर सरकार बनाने जा रहे हैं. निश्चित तौर पर हमारे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह से एक होकर अपना परिचय दिया आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में हम और बेहतर करेंगे. (Congress victory Dhanpuri of Shahdol) (CM Shivraj meeting not work for BJP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details