शहडोल।7 नवंबर को खुद पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का भी शहडोल आगमन होने जा रहा है. कमलनाथ के आने की तैयारी जोरों पर हैं. शहडोल के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया है कि 7 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शहडोल आ रहे हैं, जिनके आगमन की तैयारी लगभग 15 दिन से जोरों से चल रही हैं. जिलाध्यक्ष के मुताबिक अभी हाल ही में नगर पालिका चुनाव जीतने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय के गांधी चौक में विराट विजय पर्व मनाने का कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है और कमलनाथ उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे. जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता बहुत जोर शोर से उनके स्वागत और तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.
कई दिग्गज नेता आ रहे हैं :कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि 7 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो आ ही रहे हैं. साथ में कई और नेता भी आ रहे हैं जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, अजय सिंह राहुल, ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल साथ ही कई और विधायक और नेता रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता इस आदिवासी जिले में हुंकार भरने के लिए जुट रहे हैं, उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स पर कांग्रेस की नजर पहले से ही है, जिसकी तैयारी में खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी जुट चुके हैं. आदिवासी वोटर्स को साधने में और आदिवासी सीटों में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए हैं.