मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress Mission 2023: शहडोल पहुंचे कमलनाथ ने CM पर कसा तंज, शिवराज के सामने तो झूठ को भी शर्म आ जाए - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जी जान से जुट गई हैं. पार्टी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. वहीं सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार जमकर निशाना साधा.

congress mission 2023
कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज

By

Published : Nov 7, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 8:10 PM IST

शहडोल।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ मंच से जमकर गरजे और बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए उनकी घोषणाओं पर भी तंज कसा. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज तो जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल की घोषणा कर दते हैं. शिवराज के सामने तो झूठ भी शर्मा जाए.

'जहां नदी नहीं वहां पुल की घोषणा कर देते हैं शिवराज':शहडोल जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने उनकी घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा की शिवराज सिंह के बारे में अब मैं क्या कहूं उन्होंने तो 20 हजार घोषणाएं की हैं. पिछले 18 साल में, जहां जाओ शिवराज जी घोषणा करते हैं, जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल की घोषणा कर देते हैं. यह शिवराज सिंह तो झूठ को भी शर्मा देते हैं. हर बात पर झूठ, कैसे ध्यान मोड़ा जाए, बचा क्या है बीजेपी के पास आज पुलिस पैसा और प्रशासन.

कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज

सब का हिसाब लेंगे- कमलनाथ:कमलनाथ ने मंच से ही शिवराज सरकार को चेताते हुए कहा शिवराज जी 11 महीने बचे हैं. हम सब का हिसाब लेंगे. साथ ही आम लोगों को कहा डरियेगा नहीं याद रखिएगा, आप तो मध्यप्रदेश के संविधान और हमारी संस्कृति के रक्षक हैं. कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं घोषणा नहीं करता. मैंने कभी नहीं कहा कि हम यह करेंगे वो करेंगे, लेकिन हमने 15 महीने में ही जिसमें से ढाई महीने आचार संहिता में और लोकसभा चुनाव में और साढ़े 11 महीने में अपनी नीति और नियति का परिचय दिया. पूरा प्रदेश आज गवाह है कि हमने शुरुआत करी थी. (Congress Mission 2023)

सभा को संबोधित करने पहुंचे कमलनाथ

Home Minister PC कांग्रेस को वचन की जगह खेद पत्र जारी करना चाहिए, नरोत्तम मिश्रा बोले-दिग्विजय को भैंसे के साथ डांस करते रहना चाहिए

मोदी-शिवराज जिस स्कूल में पढ़े वो कांग्रेस ने बनाया: कमलनाथ ने आगे कहा की भारतीय जनता पार्टी की गुमराह और ध्यान मोड़ने की राजनीति से सावधान रहिए, जब हम उनसे पूछते हैं रोजगार का क्या हुआ ये इनका जवाब है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. उन्होंने कहा कि मैं आपको बताता हूं मोदीजी जिस स्कूल में आप गए वो कांग्रेस ने बनाया था, इसलिए हमसे मत पूछो कि हमने क्या किया. कमलनाथ ने कहा की बीजेपी बस ध्यान मोड़ना जानती है. 2013-14 में जो बात करते थे 2019 में यह बात नहीं करी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ न पढ़ाए, इनके पास एक नाम नहीं है, जिसने स्वतंत्रता में योगदान दिया हो.

फूलो की माला से पूर्व सीएम का हुआ स्वागत

सभा में उमड़ी भीड़: कमलनाथ ने शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक में सभा को संबोधित किया. जहां पर काफी संख्या में आम लोग मौजूद रहे. कमलनाथ के अलावा भी कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता इस सभा में मौजूद रहे और मंच से वो भी जमकर गरजे. गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का यह शहडोल दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अभी हाल ही में शहडोल नगर पालिका में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. लगभग 2 दशक बाद कांग्रेस ने शहडोल नगर पालिका में अपना अध्यक्ष बनाया है और अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में नई जान भरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का यह दौरा भी काफी अहम माना जा रहा था.

Last Updated : Nov 7, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details