शहडोल।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ मंच से जमकर गरजे और बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए उनकी घोषणाओं पर भी तंज कसा. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज तो जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल की घोषणा कर दते हैं. शिवराज के सामने तो झूठ भी शर्मा जाए.
'जहां नदी नहीं वहां पुल की घोषणा कर देते हैं शिवराज':शहडोल जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने उनकी घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा की शिवराज सिंह के बारे में अब मैं क्या कहूं उन्होंने तो 20 हजार घोषणाएं की हैं. पिछले 18 साल में, जहां जाओ शिवराज जी घोषणा करते हैं, जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल की घोषणा कर देते हैं. यह शिवराज सिंह तो झूठ को भी शर्मा देते हैं. हर बात पर झूठ, कैसे ध्यान मोड़ा जाए, बचा क्या है बीजेपी के पास आज पुलिस पैसा और प्रशासन.
सब का हिसाब लेंगे- कमलनाथ:कमलनाथ ने मंच से ही शिवराज सरकार को चेताते हुए कहा शिवराज जी 11 महीने बचे हैं. हम सब का हिसाब लेंगे. साथ ही आम लोगों को कहा डरियेगा नहीं याद रखिएगा, आप तो मध्यप्रदेश के संविधान और हमारी संस्कृति के रक्षक हैं. कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं घोषणा नहीं करता. मैंने कभी नहीं कहा कि हम यह करेंगे वो करेंगे, लेकिन हमने 15 महीने में ही जिसमें से ढाई महीने आचार संहिता में और लोकसभा चुनाव में और साढ़े 11 महीने में अपनी नीति और नियति का परिचय दिया. पूरा प्रदेश आज गवाह है कि हमने शुरुआत करी थी. (Congress Mission 2023)