शहडोल। आदिवासी सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस नेता अजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और इशारों ही इशारों में मदारी बता दिया. यह भी कह दिया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद आदिवासियों के बीच उनका भी एक कार्यक्रम होगा जो इस दौरे का उत्तर होगा. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी इसमें शामिल हुए. जहां उन्होंने आदिवासियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे को लेकर उन पर निशाना भी साधा.
पीएम दौरे को लेकर कही बड़ी बात:मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह कांग्रेस के आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के शहडोल दौरे को लेकर बड़ी बात कही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री से आदिवासी भाई सवाल करेंगे कि आप ने किसानों के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद के लिए जो बजट था वह कहां चला गया. सिवनी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 आदिवासी भाइयों का हमारे केवल इसलिए कि गौ मांस बेच रहे, नकली झूठा बना कर उनको मार डाला एक और मामले में 4 आदिवासी भाइयों की हत्या कर दी गई. कहां है मोदी को तो याद नहीं आई. प्रधानमंत्री मोदी ने क्या किया, शिवराज सरकार ने क्या किया, अब चुनाव आ गया तो चुनाव की राजनीति में आदिवासियों के यहां खाना खाने आ गए. आदिवासी भाई अब केवल भोजन खाने से गुमराह नहीं होंगे, मोदी और शिवराज सिंह को आगामी चुनाव में सबक सिखाएंगे, इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे आदिवासी भाई प्रतिबद्ध हैं.
इशारों-इशारों में कसा तंज:कांग्रेस के आदिवासी सम्मेलन के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी शामिल हुए. अजय सिंह ने आदिवासी सम्मेलन में बघेली में सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर तंज कसा बिना उनका नाम लिए उनको लेकर बहुत कुछ कह दिया. पीएम के शहडोल दौरे पर आने को लेकर बघेली भाषा में उन्होंने कहा कि मदारी आ रहा है शहडोल जिले में, हम उनका नाम नहीं लेंगे, नाम ले लेंगे तो कहीं ईडी का छापा न पड़ जाए घर में.