शहडोल: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में अपने चुनावी सभा का आगाज किया. उन्होंने इसकी शुरुआत शहडोल से की. चुनावी सभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है.
VIDEO: राहुल गांधी का ये है वो बयान, जिस पर मचा है घमासान - loksabaha election 2019
शहडोल से मध्य प्रदेश के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए राहुल गांधी ने ऐसा कुछ कह दिया जिससे प्रदेश की सियासत गरमा गई है.
शहडोल के लालपुर में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि 'अब नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के लिए एक नया कानून बनाया है. नये कानून में लिखा है कि आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा. कानून में लिखा है कि आदिवासियों पर आक्रमण होगा. आदिवासियों की जमीन छीनकर जंगल लेते हैं, घर लेते हैं और फिर कहते हैं आदिवासियों को गोली मार दी जा सकती है. ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए, एक हिंदुस्तान होगा, एक झंडा होगा, उसमें सब लोगों को न्याय मिलेगा.
राहुल गांधी के बयान के बाद अब सियासत गरमा गई है. शहडोल में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के बयान की अब कड़ी निंदा की है. शहडोल लोकसभा सीट के बीजेपी प्रभारी गिरीश द्विवेदी का कहना है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा है कि किसी बड़े राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस तरह का ओछा बयान नहीं देना चाहिए, इससे लोकतंत्र कमजोर होता है.