शहडोल। जिले में रेत माफियों का राज खत्म नहीं हो रहा है. एक ओर कहा जा रहा है कि अवैध रेत खदानों को बंद करा दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर रेत माफिया लगातार रेत खदानों में पोकलेन मशीन लगाकर छलनी कर रहे हैं. इसका एक मामला तब देखने को मिली जब कंप्यूटर बाबा ने खुद रास्ते से गुजरते हुए पोकलेन मशीन जब्त कराई.
कंप्यूटर बाबा ने पकड़ी पोकलेन मशीन नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा अनूपपुर में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करने के बाद नर्मदा सहित और नदियों का निरीक्षण करते हुए सिंगरौली जा रहे थे. तभी शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत 10 किलोमीटर अंदर नदी है जहां पोकलेन मशीन चल रही थी.
रातभर होता है अवैध खनन
कंप्यूटर बाबा ने खुद ये बताया कि उन्हें देखकर मशीन को तेजी से लाकर दूसरी जगह पर खड़ी कर दिए और वहां से अपराधी भाग खड़े हुए. कंप्यूटर बाबा के मुताबिक उन्होंने अधिकारियों को बुलाया, और निरीक्षण किया तो पता चला यहां मशीन से रात भर रेत निकाली जाती है, गांव वालों ने भी यही बताया कि महीने भर से यहां मशीन चल रही है.
कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि पोकलेन मशीन पकड़ने के बाद वो केस बनाकर आगे बढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में रेत माफियाओं का राज चल रहा है, आए दिन रेत माफियाओं के अवैध रेत उत्खनन की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन फिर भी इन पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाए जाते.