मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 हजार रुपए के लिए गांजे की तस्करी करता था युवक, पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार - थाना प्रभारी एलपी कश्यप

शहडोल रेलवे स्टेशन में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के चलते बड़ी मात्रा गांजा जप्त हुआ हैं जहां आरोपी पांच हज़ार रुपये के लिए गांजे की तस्करी करता था.

5 हजार रुपए के लिए गांजे की तस्करी

By

Published : Aug 29, 2019, 7:45 PM IST

शहडोल। शहर के रेलवे स्टेशन में जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पूरी-हबीबगंज ट्रेन से गांजे की तस्करी करते हुए एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से पुलिस ने 5 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया. युवक पूरी से अशोकनगर जा रहा था.

5 हजार रुपए के लिए गांजे की तस्करी
जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी ने आज संयुक्त कार्रवाई की है, ये कार्रवाई ऑपेरशन प्रतिकार अभियान के तहत की गई है, जिसमें मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक युवक हरे कलर के बैग में गांजा लेकर जा रहा हैं.मुखबिर के बताए अनुसार जनरल बोगी में जब सर्च किया गया, तो वो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन गेट के पास उसे दबोच लिया गया. जहां पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करेगी.जीआरपी पुलिस के मुताबिक युवक गांजे की तस्करी सिर्फ पांच हज़ार रुपए के लिए करता था, उसे एक ट्रिप के लिए पांच हज़ार रुपए दिए जाते थे. युवक का नाम मंगू बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details