मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज छात्रों ने किया हंगामा, रोड जाम कर जताया विरोध - शासकीय नेहरू महाविद्यालय

शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर शासकीय नेहरू महाविद्यालय के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने रोड जामकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

shahdol news,College students protest,कॉलेज छात्रों ने किया हंगामा, शासकीय नेहरू महाविद्यालय, बुढार
कॉलेज छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Nov 28, 2019, 12:04 AM IST

शहडोल। जिले के बुढार में स्थित शासकीय नेहरू महाविद्यालय के छात्रों ने आज जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे की जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीओपी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की. कई घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कॉलेज के छात्रों को समझाइश देकर रोड से जाम हटाया.

कॉलेज छात्रों ने किया हंगामा


मंगलवार के दिन कॉलेज के ही छात्रों के बीच मारपीट हुई थी. बताया जा रहा है कि छात्र को बेसबॉल के बल्ले से मारा गया, जिसकी वजह से उसे चोट लगी थी . यही वजह है कि छात्र के साथ हुई मारपीट से नाराज छात्रों ने आज हंगामा किया.

मामले में छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस से अपनी सुरक्षा को लेकर मांग की ताकि कॉलेज में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा सकें और जिससे फिर से इस तरह की घटना न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details