शहडोल। इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी के छात्रों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया. छात्रों ने रक्तदान महादान नाम से मुहीम चलाकर लोगों से रक्तदान करने की अपील की. छात्रों ने बताया कि ये रक्तदान पूर्व प्रिंसिपल नीतेश मोदी और छात्र देवव्रत मिश्रा की स्मृति में किया गया है.
पूर्व प्रिंसिपल और बैचमेट की याद में छात्रों ने किया रक्तदान, बोले- रक्तदान है महादान - रक्तदान
शहडोल इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी के छात्रों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया. इस दौरान काफी संख्या में छात्र रक्तदान करने पहुंचे.
पूर्व प्रिंसिपल की याद में छात्रों ने किया रक्तदान
प्रिंसिपल की याद में रक्तदान
इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी प्रिंसिपल नीतेश मोदी का देहांत कुछ महीने पहले ही नदी में डूबने से हो गया था. वहीं एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र देववृत मिश्रा जिनका कुछ दिन पहले ही एक्सिडेंट से देहांत हो गया था उनकी याद में कॉलेज के छात्रों ने विशेष रक्तदान शिविर लगाया था. छात्रों ने बताया कि उनके प्राचार्य अक्सर रक्तदान करते रहते थे और इसके लिए लोगों को प्रेरित करते रहते थे.