शहडोल। जिले में कलेक्टर डॉक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर लालपुर हवाई पट्टी स्थल का निरीक्षण किया, जहां पर हवाई पट्टी विस्तार संबंधित आवश्यक जमीन के लिए 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए.
शहडोल: कलेक्टर ने हवाई पट्टी के आसपास अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश - शहडोल में अतिक्रमण हटाने के निर्देश
शहडोल जिले में कलेक्टर डॉक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने हवाई पट्टी स्थल का निरीक्षण किया, जहां इसके आसपास के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश एसडीएम को दिए गए.
लालपुर में बने हवाई पट्टी के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसके चलते इसके विस्तार में रुकावट आ रही है, जिसके मद्देनजर कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने हवाई पट्टी का निरीक्षण करते हुए एसडीएम को 15 दिनों के अंदर आसपास के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि पुरानी हवाई पट्टी लगभग 1 हजार 200 मीटर में बनी हुई है. इसके विस्तार के लिए लगभग 2 हजार 50 मीटर भूमि की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि ओपीएम की लीज की जमीन हवाई पट्टी से लगी हुई है. इसलिए सीईओ ओपीएम अमलाई को तुरंत ही स्थल पर तलब किया गया है.
कलेक्टर ने एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया है कि, 8 अक्टूबर यानी शुक्रवार से जमीन का नाप जोख कराया जाए. इस दौरान कितनी शासकीय भूमि, कितनी ओपीएम की भूमि और कितनी अन्य लोगों की जमीन शामिल है, जिन्हें अधिग्रहित करने की आवश्यकता है, इसका स्पष्ट प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिससे शासन को हवाई विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके.