मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने नियमों का उल्लंघन करने वालों की लगाई क्लास - coronavirus updates

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. संक्रमण की रोकथाम के लिए यहां खुद कलेक्टर ने जिम्मा संभाल लिया है.

शहडोल कलेक्टर
शहडोल कलेक्टर

By

Published : Apr 29, 2021, 3:15 PM IST

शहडोल। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर जिले में भी कोरोना का भयंकर कहर जारी है. जिले में हर दिन कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. साथ ही कोरोना के गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यहां कोरोना कर्फ्यू एक मई की सुबह 6 बजे तक के लिए लगा दिया गया है. कोरोना की रोकथाम के लिए कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं.

शहडोल कलेक्टर
जब कलेक्टर ने संभाला मोर्चा, जमकर लगाई फटकार
दरअसल, कलेक्टर डॉ. सत्येंन्द्र सिंह ने अचानक गाड़ी से उतरकर चौराहे पर खुद ही मोर्चा संभाल लिया, उन्होंने कोरोना काल में बेवजह घूमने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर सिंह ने जब देखा कि लोगों की काफी संख्या में आवाजाही हो रही है, तो वो खुद ही गाड़ी से उतर गए और चौराहे पर लोगों से पूंछने लगे, जो लोग इधर से उधर कर रहे थे बेवजह घूम रहे थे कलेक्टर ने ऐसे लोगों को जमकर फटकार भी लगाई. वहीं, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहे थे.

शहडोल में कोरोना की स्थिति


दरअसल, जिले में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है, कोरोना के कहर से लोग परेशान हैं, जिले में बीते मंगलवार को ही 189 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 167 लोग ठीक हुए, दो लोगों की मौत भी हुई, जिले में अब तक 6,622 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 5105 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि इस कोरोना महामारी से जिले में 70 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details