शहडोल। जिले के अलग-अलग जगहों पर भ्रमण के दौरान कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह ने अचानक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. जहां उन्होंने गोहपारू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर ने गोहपारू क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गोहपारू और उससे लगे हुए गांवों का सर्वे कराकर खांसी, सर्दी-बुखार के संभावित मरीजों को दवाइयां और किट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.
दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को जिला चिकित्सालय भेजा
इस दौरान कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने ग्राम चुहिरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू में आए दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करवाते हुए जिला चिकित्सालय शहडोल भेजने की व्यवस्था आनन फानन में सुनिश्चित करवाई.