शहडोल। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं शहडोल में भी कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. तेज ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं.
सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, किसानों की बढ़ी चिंता
शहडोल में सर्द हवाओं के कारण लोगों को तेज ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. तेज ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं.
हाड़ कंपाने वाली ठंड
शहर में ठंड में बढ़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ठंड के कारण लोगों को सुबह और शाम के समय अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ठंड से बचने के लिए जहां लोग अधिक गर्म कपड़े पहन रहे हैं, वहीं पूरा दिन अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. ठंड बढ़ने से किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है. उन्हें फसलों के खराब होने का डर सता रहा है.