मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में कहीं बारिश तो कहीं ठंडी हवाएं, दिनभर चलती रही मौसम की अठखेलियां - शहडोल मौसम अपडेट

आज सुबह से ही मंगलवार तक जिले में सूर्य की तेज तपिश रही. दिन में गर्मी का एहसास होता रहा. पिछले दो-तीन दिनों से सूर्य की तेज तपिश थी. दिन में गर्मी का एहसास होने लग गया था, लेकिन बुधवार से ही अचानक ही मौसम ने करवट बदल दी. (shahdol weather update)

rain in shahdol
शहडोल में बारिश

By

Published : Feb 9, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 9:20 PM IST

शहडोल। जिले में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. ठंडी हवा चलने लगीं और कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. मौसम की अठखेलियां दिन भर चलती रहीं और लोग परेशान होते रहे. (shahdol weather update)

दिनभर बदलता रहा मौसम का मिज़ाज़
आज सुबह से ही मंगलवार तक जिले में सूर्य की तेज तपिश रही. दिन में गर्मी का एहसास होता रहा. पिछले दो-तीन दिनों से सूर्य की तेज तपिश थी. दिन में गर्मी का एहसास होने लग गया था, लेकिन बुधवार से ही अचानक ही मौसम ने करवट बदल दी. सुबह से ही घने बादल आसमान में छाए रहे. ऐसा लग रहा था कि मानो कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम के इस बदले मिजाज के चलते ठंडक का भी एहसास हो रहा है. (today mp weather)

पेपर बिगड़ने से डिप्रेशन में आई छात्रा ने किया सुसाइड, सोशल मीडिया पर सर्च किया आसान मौत का तरीका

गौरतलब है कि शहडोल जिले में मौसम विभाग ने जो पांच दिन की रिपोर्ट जारी की थी. उसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने साथ ही आगामी 5 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई थी. उसके उलट बुधवार की सुबह से ही आसमान में घने बादल छा गए ठंडी हवाएं चलने लग गईं. (rain in mp)

Last Updated : Feb 9, 2022, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details