शहडोल। जिले में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. ठंडी हवा चलने लगीं और कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. मौसम की अठखेलियां दिन भर चलती रहीं और लोग परेशान होते रहे. (shahdol weather update)
दिनभर बदलता रहा मौसम का मिज़ाज़
आज सुबह से ही मंगलवार तक जिले में सूर्य की तेज तपिश रही. दिन में गर्मी का एहसास होता रहा. पिछले दो-तीन दिनों से सूर्य की तेज तपिश थी. दिन में गर्मी का एहसास होने लग गया था, लेकिन बुधवार से ही अचानक ही मौसम ने करवट बदल दी. सुबह से ही घने बादल आसमान में छाए रहे. ऐसा लग रहा था कि मानो कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम के इस बदले मिजाज के चलते ठंडक का भी एहसास हो रहा है. (today mp weather)