शहडोल। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल जिले के लालपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और इस कार्यक्रम में खुद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल हुईं. इस कार्यक्रम के दौरान ही मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू (PESA Act) किया गया. इस मौके पर पेसा एक्ट लागू करते ही मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chouhan) काफी खुश नजर आए और उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अपने पूरे संबोधन में पेसा एक्ट के नियम लोगों को समझाते नजर आए. साथ ही लोगों से आवाहन भी किया कि गांव-गांव जाकर लोगों को बताइए कि पेसा नियम क्या है कैसे इन के अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं और कैसे गांव वाले अपने भविष्य को बना सकते हैं.
FIR लिखे जाने पर देनी होगी सूचना: सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेसा एक्ट के नियमों को क्रमवार तरीके से बताया. इस दौरान उन्होंने कहा की अब किसी थाने में किसी गांव वाले के खिलाफ अगर कोई FIR लिखी जाएगी तो संबंधित ग्राम सभा को संबंधित थाना सूचना देगा. अब मनमानी कोई भी शिकायत या FIR नही लिखी जाएगी. मेले का प्रबंध भी अब ग्रामसभा करेगी, स्कूल ठीक से चल रहे हैं या नहीं चल रहे हैं टीचर पढ़ाने आ रहे या नहीं आ रहे इसकी भी देखरेख ग्राम सभा करेगी. स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, छात्रावास देखने का काम भी ग्राम सभा का होगा.
समाजिक क्रांति का दिन