मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Shahdol Rally : शिवराज का फिर नया अंदाज, भरे मंच से महिला के धोए पैर, बोले- पूरे मध्यप्रदेश को दूंगा नया संदेश - शिवराज का शहडोल दौरा

शहडोल जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर नया अंदाज देखने को मिला. उन्होंने भरे मंच से एक महिला के पैर धोए. इसके बाद सीएम शिवराज ने कहा कि इससे मध्यप्रदेश को एक नया संदेश मिलेगा. Shivraj washed feet of woman

CM Shivraj Shahdol Rally
शिवराज का फिर नया अंदाज, भरे मंच से महिला के धोए पैर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 1:54 PM IST

शहडोल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतरा गांव में स्थित कंकाली माता के दर्शन किए और फिर सभा को संबोधित किया. वहीं जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में भटिया में स्थित मां सिंह वाहिनी के दर्शन किए और वहां भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कंकाली माता के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक नया अलग अंदाज देखने को मिला. CM Shivraj Shahdol Rally

कार्यक्रम शुरू होने से पहले सम्मान :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के अंतरा गांव मंच पर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत माइक लिया. उन्होंने ऐलान किया और अपना नया अंदाज भी दिखाया. साथ ही एक नई शुरुआत भी की. मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत एक महिला के पैर धोकर की. सीएम ने कहा कि वह इसके साथ ही पूरे मध्य प्रदेश को एक नया संदेश देने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि अभी कंकाली माता की पूजा की है. मैं हर बहन में मां को ही देखता हूं. मेरी बेटियों में देवी है और मैं देवी मां की पूजा हमेशा करता हूं. Shivraj washed feet of woman

ये खबरें भी पढ़ें...

जानिए कौन है वह महिला :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरा स्थित कंकाली माता मंदिर में माता के दर्शन के बाद चुनावी सभा को आयोजित करने से पहले जिस महिला के पैर धोए हैं उसका नाम सुशीला कोल है. यह महिला झगरहा ग्राम पंचायत की सरपंच हैं. मुख्यमंत्री ने सुशीला कोल के पैर धोने के बाद उन्हें पुष्पगुच्छ से सम्मानित भी किया. गौतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आस्था शहडोल जिले के कंकाली माता मंदिर से काफी जुड़ी हुई है. जब भी मुख्यमंत्री शहडोल जिले के दौरे पर आते हैं, तो कंकाली माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए जरूर जाते हैं. Shivraj washed feet of woman

ABOUT THE AUTHOR

...view details