शहडोल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतरा गांव में स्थित कंकाली माता के दर्शन किए और फिर सभा को संबोधित किया. वहीं जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में भटिया में स्थित मां सिंह वाहिनी के दर्शन किए और वहां भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कंकाली माता के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक नया अलग अंदाज देखने को मिला. CM Shivraj Shahdol Rally
कार्यक्रम शुरू होने से पहले सम्मान :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के अंतरा गांव मंच पर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत माइक लिया. उन्होंने ऐलान किया और अपना नया अंदाज भी दिखाया. साथ ही एक नई शुरुआत भी की. मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत एक महिला के पैर धोकर की. सीएम ने कहा कि वह इसके साथ ही पूरे मध्य प्रदेश को एक नया संदेश देने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि अभी कंकाली माता की पूजा की है. मैं हर बहन में मां को ही देखता हूं. मेरी बेटियों में देवी है और मैं देवी मां की पूजा हमेशा करता हूं. Shivraj washed feet of woman