शहडोल। शहडोल जिले में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज है. शहडोल में नगर पालिका चुनाव हो रहे हैं. जिसमें प्रचार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसते हुए बड़ी बात कही. सीएम ने कहा कि इधर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी तरफ लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत को किसी ने तोड़ा है तो वह सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही तोड़ा है.
राहुल के भारत जोड़ो यात्रा पर शिवराज का तंज: सीएम नेशहडोल नगर पालिका क्षेत्र में शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अपने पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कई नए वादे भी किए और उनकी सरकार के किए गए पुराने काम भी निगाए. सभा के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज सकते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, मैं राहुल जी से कहना चाह रहा हूं भारत को अगर तोड़ा है तो कांग्रेस ने तोड़ा है.
MP civic elections शहडोल जिले में BJP व Congress के सामने तीसरे विकल्प के रूप में AAP
भारत को कांग्रेस ने सबसे ज्यादा तोड़ा:शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया किआजादी के समय सन 1947 में भारत इस पक्ष में नहीं था कि देश का विभाजन किया जाए भारत को बांटा जाए लेकिन जल्दी सत्ता प्राप्त करने की चाहत में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने देश का विभाजन स्वीकार करके हिंदुस्तान को तोड़ने का अपराध और पाप किया था. इतना ही नहीं कश्मीर में धारा 370 भी कांग्रेस ने ही लगाया था धारा 370 लगाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनने से कांग्रेस ने ही किया था. राहुल भारत जोड़ो की बात कह रहे हैं, लेकिन पूरे देश में प्रदेश में लोग कांग्रेस छोड़ छोड़कर जा रहे हैं गोवा में जितने विधायक थे सब ने कांग्रेस छोड़ दी महाराष्ट्र में भी कांग्रेस में विद्रोह हो गया.
2018 में बहुमत से नहीं बनी थी कांग्रेस सरकार:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि2018 में कांग्रेस की सरकार बहुमत से नहीं बनी थी. हमें सीट कम मिली थी उनको 114 और हमको 109 हमने फैसला किया था ज्यादा सीट उनकी तो वह सरकार बनाएं, सरकार उनकी बनी तो उन्होंने 15 महीने के राज में विकास का एक भी पत्थर शहडोल में नहीं लगाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल नगर पालिका में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए आम जनता से अपील भी की और वोटर्स से संकल्प भी दिलाया.