शहडोल। कोरोना महामारी प्रदेश के कोने-कोने में पैर पसार चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिला पहुंचे. वे जमुई हेलीपैड पर उतर कर वहां से सीधे शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बैठक की. सीएम शिवराज इस दौरान कोरोना से बचाव और उपचार के लिए कई अहम फैसले लिए, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी जारी किये.
शहडोल दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल दौरे पर रहे. यहां सीएम जमुई हेलीपैड से सीधे उतरकर शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की. इस दौरान सीएम कोरोना से बचाव और उपचार के लिए कई अहम फैसले लिए और फिर उन्होंने संभागीय स्तर पर बैठक भी की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के बाद सीधे हेलीपैड पहुंचे और फिर वहां से रीवा के लिए रवाना हो गए.
बैठक में दी गईं कई अहम जानकारियां
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए. इसके साथ ही उन्होने संभाग को लेकर बैठक की, जिसमें उन्हें अधिकारियों ने तीनों जिले को लेकर कई अहम जानकारियां दी. संभाग के तीनों जिलों के अस्पतालों में बेडों की संख्या बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि उमरिया जिले में 304 बिस्तर, अनूपपुर में 293 बिस्तर और शहडोल जिले में 723 बिस्तर हैं.
आयुष्मान योजना के कार्डों की संख्या
इसके अलावा आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार के लिए जिले में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या अनूपपुर में 2,46047
शहडोल में 4,13946 और उमरिया में 2,35153
संभाग में टोटल RTPCR कलेक्टेड
अनूपपुर में- 27,881
शहडोल में- 54,882
उमरिया में - 39,754
संभाग में टोटल 1,22,517 RTPCR सैम्पल कलेक्टेड
संभाग में रैपिड एंटीजेन कलेक्टेड
अनूपपुर में- 31372,
शहडोल में- 57249