मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभागीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं का अंबार, पानी के लिए भटकते रहे खिलाड़ी - मध्यप्रदेश न्यूज

शहडोल में संभागीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा रहा. जिसके कारण खिलाड़ियों को परेशान होना पड़ा.

संभागीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में अव्यवस्था

By

Published : Sep 23, 2019, 10:01 PM IST

शहडोल। जिले में शिक्षा विभाग द्वारा संभागीय स्तर का कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां बालक और बालिका वर्ग का अंडर-17 कबड्डी का मुकाबला खेला गया. प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं होने के कारण खिलाड़ी परेशान होते रहे.

संभागीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में अव्यवस्था

खिलाड़ियों का आरोप है कि प्रतियोगिता में बैठने की व्यवस्था तक नहीं होने के कारण सभी को धूप में बैठना पड़ा. वहीं इस दौरान खिलाड़ियों के पीने की पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. जिस वजह से खिलाड़ी पानी के लिए यहां वहां भटकते रहे.

जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह ने बताया कि वैसे तो पीने के पानी की व्यवस्था तो की गई थी. जहां तक खाने की बात है तो यह कार्यक्रम जिलेवार होता है. अगर खेल के दौरान अव्यवस्था हुई है तो, हम जो भी प्रभारी हैं उन्हें संज्ञान में लेकर पूंछताछ करेंगे. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details