मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - विधानसभा चुनाव

शहडोल में मंगलवार को लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा, उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव के वक्त कमलनाथ सरकार ने जो वादे किए थे सरकार ने उन्हें अब तक पूरा नहीं किया है.

लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 24, 2019, 8:33 PM IST

शहडोल। लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर शहडोल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ ने ज्ञापन में विधानसभा चुनाव में कमलनाथ सरकार के वचन पत्र में किए गए वादो का पूरा ना होने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रवि शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन पत्र में लिपिकों के वेतन विसंगति को दूर करने के संबंघ में वचन दिया था, जोकि अभी तक पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा लिपिकों ने मांग की है कि पूर्व शासन काल में लिपिकों की मांगें हेतु गठित रमेश चंद्र शर्मा की 23 लिपकीय हितैषी अनुशंसाएं लागू की जाएं. साथ ही लिपकीय आंदोलन के कारण निलंबित किये गए जिला अध्यक्षों को बहाल किया जाए

अगर ये मांगे पूरी नहीं हुई तो लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ अक्टूबर में राजधानी भोपाल में राज्यस्तर पर प्लान तैयार करेगा, जिसके आगे कि रणनीति वहीं बनाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details