शहडोल। दीपावली के बाद शहडोल जिले में भी छठ पूजा बड़े ही श्रद्धा- भाव के साथ मनाया जाता है. दीपावली खत्म होते ही लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. शहडोल जिला मुख्यालय में भी छठ पूजा की तैयारी शुरु हो चुकी है, तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है.
शहडोल: तालाबों की साफ- सफाई के साथ शुरू हुई छठ पूजा की तैयारी
शहडोल जिले में दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारी शुरु हो गई है. जिसके लिए मोहनराम तालाब की साफ-सफाई की जा रही है. जहां खुद नगर पालिका के सीएमओ भी मौजूद हैं.
छठ पूजा के लिए शुरू हुई साफ-सफाई
उत्तर पूर्व भारतीय संघ छठ पूजा के सेक्रेटरी प्रोम्पी सिंह के मुताबिक अभी तक छठ पूजा के लिए मोहनराम तालाब की साफ- सफाई नहीं हो रही थी, लेकिन जब संघ के सभी लोगों ने कहा जिसके बाद काम शुरू हो गया है. नगरपालिका के कर्मचारी मोहनराम तालाब की साफ- सफाई करने पहुंचे. जहां खुद नगरपालिका सीएमओ भी मौजूद है और साफ-सफाई का काम करा रहे हैं.
मोहनराम तालाब में पूजा
प्रोम्पी सिंह बताते हैं कि करीब 200 परिवार इस मोहनराम तालाब में छठ पूजा करते हैं. 2 नवंबर कि शाम को डूबते सूरज का और 3 नवंबर की सुबह उगते सूरज को प्रणाम कर पूजा- अर्चना की जाएगी. जिले के नगरपालिका सीएमओ अजय श्रीवास्तव के अनुसार छठ पूजा के लिए मोहनराम तालाब की साफ- सफाई की जा रही है. जहां पानी का लेबल दूसरे स्त्रोतों से सही किया जा रहा है. वहीं इन सभी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी इंतजाम किया जा रहा है.