शहडोल. शहडोल जिला मुख्यालय में जैसे ही आप दस्तक देंगे चारों ओर नगरपालिका के बैनर, पोस्टर और पेंटिंग ही देखेंगे. पूरा शहर इनसे पटा पड़ा है. स्वच्छता को लेकर संदेश दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शहडोल जिला मुख्यालय के संभागीय बस स्टैंड पर ही अगर आप पहुंच जाएंगे तो वहां की गंदगी और समस्याओं को देखकर चौंक जाएंगे. नगरपालिका मुख्य चौक-चौराहे और सड़कों पर साफ-सफाई करने का दावा कर रहा है. लेकिन संभागीय मुख्यालय के बस स्टैंड पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
शहडोल बस स्टैंड खोल रहा स्वच्छता मिशन की पोल
संभाग का बस स्टॉप स्वच्छता मिशन की पोल खोल रहा है. जिस संभागीय मुख्यालय से सैकड़ों बसें हर दिन आती-जाती हैं. कई शहरों के जिलों के और प्रदेशों के यात्री आना-जाना करते हैं. उसी संभागीय मुख्यालय का बस स्टॉप अव्यवस्थाओं का शिकार है. गंदगी से पटा पड़ा है. लोग गंदगी से परेशान होकर शहर की व्यवस्था को कोसते रहते हैं.
चारों ओर पसरी है गंदी, बैठने की व्यवस्था भी नहीं
बस स्टॉप में जगह-जगह छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. छड़ें बाहर झांकने लगी हैं. यहां के लोगों ने बताया कि जब से इसका निर्माण हुआ है, तब से लेकर आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई. बस स्टैंड में रोजाना 300 से 400 बसें निकलती हैं. हजारों यात्रियों का आना जाना होता है. दुकानदारों व यात्रियों के मुताबिक कई बार सीलिंग गिरने से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. बैठक व्यवस्था भी यहां की ठीक नहीं है. यात्रियों को बसों का इंतजार खड़े होकर करना पड़ता है. या फिर टूटे-फूटे चबूतरों पर बैठते हैं.