मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर की सड़कों पर फिर चलेगी सिटी बस, किफायती किराए के साथ फिक्स होगा टाइम - city bus services

शहडोल नगर पालिका अपनी बंद पड़ी बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है. इस बार बसों का किराया भी कम होगा और रुट भी नया होगा, जबकि तय समय पर बस अपने स्टॉप से लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.

city bus services to restart
फिर से दौड़ेंगी सिटी बस

By

Published : Feb 10, 2020, 12:04 PM IST

शहडोल। नगर पालिका अपनी बंद पड़ी बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है, कुछ महीने पहले जिला मुख्यालय से बसें चलाई गई थीं, जो स्टूडेंट्स से लेकर बुजुर्गों के आने जाने के लिहाज से बेहतर सुविधा थी, लेकिन पब्लिक का ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर बंद कर दी गई थी, जिसे दोबारा शुरु किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि जल्द ही बंद पड़ी बसों को नगर की सड़कों पर चलाया जाएगा.

फिर से दौड़ेंगी सिटी बस

उन्होंने कहा कि फिर से बस सेवा नगर में शुरु की जा रही है. उसमें किराया भी कम किया जाएगा. किराया 5 से 10 रुपये के बीच ही रखा जाएगा. इसके अलावा पहले बस छतवई तक जाती थी, जो अब शहर की सीमा तक ही जाएगी. हर बस स्टॉप पर बड़े शहरों की तर्ज पर बस का टाइम फिक्स होगा और तय समय पर अपने स्टॉप पर पहुंचेगी.

नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है जल्द ही नगर की सड़कों पर बस सेवा आमजन को मिलने लगेगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे आमजन को फायदा होगा, जिनके पास नगर में एक जगह से दूसरे जगह आने जाने के लिए सुरक्षित साधन की व्यवस्था नहीं है. उम्मीद करेंगे कि इस बार नगर पालिका की बसें लंबे समय तक नगर की सड़कों पर दौड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details