मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की तलाश में भटकते हुए गांव पहुंचा चीतल, कुत्तों ने किया हमला - चीतल पर कुत्तों ने किया हमला

शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के तहत देवगंवा गांव में एक चीतल पानी की तलाश में घुस आया. गांव में दाखिल होते ही कुत्तों की नजर चीतल पर पड़ गई. इस दौरान कुछ कुत्तों ने चीतल पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

Chital reached village in search of water
पानी की तलाश में गांव पहुंचा चीतल

By

Published : May 26, 2020, 1:07 AM IST

शहडोल। सूर्य देवता ने प्रदेश में अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. जिसकी वजह से इंसानों का बाहर निकलना भी मुश्किल होने लगा है. वहीं गर्मी का वन्यजीवों पर भी असर देखने को मिल रहा है. शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के तहत देवगंवा गांव में एक चीतल पानी की तलाश में घुस आया.

पानी की तलाश में गांव पहुंचा चीतल

गांव में दाखिल होते ही कुत्तों की नजर चीतल पर पड़ गई. इस दौरान कुत्तों ने चीतल पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जब ग्रामीणों ने देखा कि एक चीतल घायल जमीन पर पड़ा है. तो उन्होंने इसकी जानकारी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी.

मौके पर पहुंचे वन अमले ने प्यासे चीतल को पानी पिलाया और उसके बाद चीतल को अपने साथ ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण वन मंडल के तहत देवगंवा गांव में जब ये चीतल घुसा तो कुत्ते काफी देर से उसे परेशान करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details