शहडोल। जिले के ग्राम पंचायत हथवार में बनास नदी में एक 13 साले के बच्चे के डूबने से गांव में हड़कंप मच गया. बच्चा अपने चार साथियों के साथ नदी पर नहाने के लिए आया था. उसी दौरान बच्चा पानी में डूब गया. बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचीं और बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है.
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया बच्चा डूबा, मौके पर गोताखोरों की टीम - Panchayat Hathwar Bachha child drowned river
शहडोल में बनास नदी में एक 13 साले के बच्चे के डूबने से गांव में हड़कंप मच गया. बच्चा अपने चार साथियों के साथ नदी पर नहाने के लिए आया था. उसी दौरान बच्चा पानी में डूब गया.
बनास नदी में डूबा बच्चा
बच्चा सीधी जिले के गांधी ग्राम का रहने वाला है और वह शहडोल के ग्राम पंचायत हथवार में अपनी बुआ के घर आया था. हादसे की सूचना पर प्रशासन की टीम और सर्चिंग टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है जिस जगह बच्चा नदी में डूबा था वहां पानी का बहाव बहुत तेज था. वहीं इस दुख घटना से परिवार सहित पूरे गांव में गम का माहौल है.