मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया बच्चा डूबा, मौके पर गोताखोरों की टीम - Panchayat Hathwar Bachha child drowned river

शहडोल में बनास नदी में एक 13 साले के बच्चे के डूबने से गांव में हड़कंप मच गया. बच्चा अपने चार साथियों के साथ नदी पर नहाने के लिए आया था. उसी दौरान बच्चा पानी में डूब गया.

Child drowned in Banas River
बनास नदी में डूबा बच्चा

By

Published : Aug 8, 2020, 1:55 PM IST

शहडोल। जिले के ग्राम पंचायत हथवार में बनास नदी में एक 13 साले के बच्चे के डूबने से गांव में हड़कंप मच गया. बच्चा अपने चार साथियों के साथ नदी पर नहाने के लिए आया था. उसी दौरान बच्चा पानी में डूब गया. बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचीं और बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है.

बनास नदी में डूबा बच्चा

बच्चा सीधी जिले के गांधी ग्राम का रहने वाला है और वह शहडोल के ग्राम पंचायत हथवार में अपनी बुआ के घर आया था. हादसे की सूचना पर प्रशासन की टीम और सर्चिंग टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है जिस जगह बच्चा नदी में डूबा था वहां पानी का बहाव बहुत तेज था. वहीं इस दुख घटना से परिवार सहित पूरे गांव में गम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details