मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: एक दिसंबर से सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, जानिए नई टाइमिंग

अगर आप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और आपका रिजर्वेशन उस ट्रेन पर है तो एक 1 दिसंबर से इस ट्रेन की समय सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है. ऐसे में इससे यात्रा करने वाले यात्री समय का विशेष ख्याल रखें. जिससे उनकी ट्रेन मिस ना हो.

Sarnath Express Train Timing Change
सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव

By

Published : Nov 28, 2020, 9:23 PM IST

शहडोल।जिले से होकर गुजरने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन यानी सारनाथ एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. रेल प्रशासन ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है उसके मुताबिक 1 दिसंबर 2020 से दुर्ग की ओर से आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन शहडोल रेलवे स्टेशन में रात्रि में 11.20 बजे पहुंचेगी और 11.25 पर ही यह ट्रेन यहां से रवाना हो जाएगी. यानी शहडोल स्टेशन पर ट्रेन केवल पांच मिनट ही रुकेगी.

सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव

उधर, छपरा से दुर्ग की ओर जाने वाली ट्रेन शहडोल रेलवे स्टेशन में तड़के सुबह 3 बजे शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट रुक कर 3 बजर 5 मिनट में यह ट्रेन यहां से रवाना हो जाएगी. गौरतलब है कि ऐसे में अगर आप सारनाथ एक्सप्रेस से सफर करने जा रहे हैं और आपका रिजर्वेशन उस ट्रेन पर है तो एक 1 दिसंबर से इस ट्रेन की समय सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है. ऐसे में इससे यात्रा करने वाले यात्री समय का विशेष ख्याल रखें. जिससे उनकी ट्रेन मिस ना हो.

शहडोल रेलवे स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details