मौसम में अचानक आया परिवर्तन, जानिए आने वाले 5 दिन में कैसा रहेगा मौसम ?
शहडोल जिले में अचानक ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. आसमान में बादल छाने लगे. वहीं हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी, जिसका असर आज सुबह भी देखने को मिला.
शहडोल। जिले में बीती रात से मौसम में बदलाव देखने को मिला. जहां आसमान में बादल छाए हुए थे, तो वहीं हल्की ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई थी, जिसका असर आज सुबह भी देखने को मिला.
आसमान में छाए बादल, चलने लगी हल्की ठंडी हवा
पिछले 2-3 दिनों से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही थी, जिसकी वजह से गर्मी का एहसास शुरू होने लगा था, लेकिन बीते शुक्रवार से अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. आसमान में बादल छाने लगे, जिसके चलते हल्की ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया.
मौसम रिपोर्ट
मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले 5 दिनों के दौरान जिले में बारिश होने की संभावना तो बिल्कुल भी नहीं है. अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह के समय नमी 67 से 72 प्रतिशत और दोपहर में 22 से 27 प्रतिशत होने की संभावना है. वहीं हवा दक्षिण पूर्व दिशा में 4.0 से 9.0 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से चलने का पूर्वानुमान है.
तापमान बढ़ने से फसलों को नुकसान
अभी रबी सीजन की खेती चल रही है. जिस तरह से मौसम विभाग का पूर्वानुमान है, उसके मुताबिक अगर तापमान में वृद्धि होती है, तो यह फसलों के लिए सही नहीं होगा. कृषि वैज्ञानिकों की मानें, तो फसलों में कीट रोग गतिविधि की संभावना बढ़ सकती है. इसलिए किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि वह फसलों की नियमित रूप से निगरानी करें. अगर किसी तरह की कीट की संभावना दिखती है, तो उसका उचित उपचार करें.