मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chandra Grahan 2022: धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ये चंद्र ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण, जानें किस राशि पर पड़ेगा क्या प्रभाव - ग्रहण के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

8 नवंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्रग्रहण 2022 (Chandra Grahan 2022) को धार्मिक दृष्टि से बहुत अहम माना जा रहा है. चंद्र ग्रहण 2022 क्यों इतना महत्वपूर्ण है, इसका प्रभाव किस राशि पर कैसा रहेगा, आइए जानते हैं. (Chandra Grahan 2022) (Chandra Grahan important this year) (Chandra Grahan 2022 timing)

Chandra Grahan 2022
चंद्र ग्रहण 2022

By

Published : Nov 5, 2022, 9:25 PM IST

शहडोल।इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण 8 नवंबर को पड़ रहा है. चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र मेष राशि में हो रहा है, और सूतक चंद्रग्रहण शुरू होने के 8 घंटे पहले से प्रारंभ हो जाएगा. इस तरह से सूतक सुबह 9:05 बजे से शुरू होगा. ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस बार का चंद्रग्रहण कई राशियों के लिए हानिकारक है, इसलिए उन्हें बहुत ही सावधान रहना होगा. वहीं कुछ राशियों के लिए ये चंद्रग्रहण फायदेमंद भी साबित हो सकता है.

चंद्रग्रहण से किस राशि पर पड़ेगा क्या प्रभाव

जानिए कब है चंद्रग्रहण:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक इस बार चंद्रग्रहण 8 नवंबर को है. उस दिन चंद्रमा शाम को 5:12 बजे उदय होगा और जैसे ही उदय होगा, ग्रहण शुरू हो जाएगा. उसके बाद मोक्ष 6 बजकर 19 मिनट शाम को होगा. ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि शास्त्रों में लिखा है कि बाल वृद्ध रोगी को इस दौरान छूट रहेगी. शेष जो बाल वृद्ध रोगी नहीं है उनके लिए जैसे भोजन है, पूजन है या अन्य धार्मिक कार्य हैं यह सब बंद हो जाते हैं.

चंद्रग्रहण और राशियां:इस बार जो चंद्रग्रहण पड़ रहा है, 12 राशियों में उसका असर अलग-अलग पड़ेगा. किसी के लिए बहुत ही हानिकारक है तो किसी के लिए बहुत ही फायदेमंद है. चंद्रग्रहण के दौरान कुछ राशि के जातकों को बहुत सावधान रहने की जरुरत है.

मेष राशि:मेष राशि के जातकों की बात करें तो इस बार मेष राशि में ही ग्रहण पड़ रहा है. भारी नक्षत्र में इसमें जितने भी जातक हैं उनको घात है मतलब इस राशि के जातकों को बहुत ही सावधानी पूर्वक रहना होगा. गाड़ी चलाते समय, कहीं ऊपर चढ़ते समय, सोते समय, या फिर कहीं घूमते समय काफी सजग और सावधान रहें, क्योंकि इनके ऊपर घात है.

वृष राशि: वृष राशि के जातकों की बात करें तो वृष राशि में हानि होगी, मतलब 7 और 8 तारीख में जो भी धंधा, व्यवसाय, ठेकेदारी या अन्य कोई भी कार्य करें तो उसमें काफी सावधान रहें, क्योंकि हानि होने की पूर्ण संभावना है.

Chandra Grahan 2022 : कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानें क्या इसकी टाइमिंग, कहां-कहां दिखेगा

मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले जातकों के लिए अमृत्तुल्य समय है, इन्हें काफी लाभ होगा, जो भी काम करें व्यवसाय करें नौकरी करें धंधा करें जो भी कार्य करेंगे उसमें लाभ होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कर्क राशि वालों के लिए ये जो ग्रहण पड़ रहा है. इस राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा, इनके लिए सुखमय समय रहेगा. इनके लिए सुख समृद्धि वाला समय रहेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के जो भी जातक हैं उनके मान सम्मान में कमी होगी, कहीं भी उनका अपमान हो सकता है, इसलिए सावधान रहें, और यह ध्यान रखें कि कहीं ऐसी बेतुकी बात ना करें, भले ही उनको उल्टी बात सुनना पड़े, लेकिन कोई भी बेतुका बात नहीं करना है. अगर बात नपी तुली नहीं करते हैं किसी से उलझते हैं तो मान सम्मान का खतरा है.

कन्या राशि:कन्या राशि वालों में मृत्यु तुल्य कष्ट है, इसलिए इस राशि के जातक बहुत ही सावधानी रखें. चंद्रग्रहण किसी भी रूप में ना देखें और इस दौरान ना ही घूमें और बाहर तो बिल्कुल भी ना निकलें. अपने घर के अंदर रहे और चंद्रमा की छाया परछाई में ना जाएं नहीं तो उनको कोई भयंकर रोग हो सकता है, और मृत्यु तुल्य कष्ट उठाना पड़ेगा.

तुला राशि: तुला राशि वाले जो भी जातक हैं उन्हें भी सावधान रहना है क्योंकि उनके राशि में पत्नी कष्ट है. तुला राशि वाले चंद्रमा की छाया ना देखें और बाहर ना निकलें, और अगर ऐसा करते हैं तो पत्नी को कष्ट उठाना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जितने भी जातक हैं उनके लिए इस दौरान अच्छा समय रहेगा. सुखी रहेंगे धन धान्य की प्राप्ति होगी बाहर निकल कर चंद्रमा को देखें और उसके परछाई को देखें, उस समय जो चंद्रग्रहण है उसको देखें इनका सुखमय समय रहेगा.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों की बात करें, तो धनु राशि वालों के लिए चिंता रहेगी, मतलब कोई ना कोई ऐसी बात आएगी कोई ऐसी खबर आएगी कि वो चिंतित होंगे, और वो उसे लेकर परेशान रहेंगे.

मकर राशि:मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो इस राशि के जातकों के लिए घात और व्यथा है, इस राशि के जातक सावधान रहें, क्योंकि कोई भी अचानक घात आपको परेशान कर सकती है, दुर्घटना होने की संभावना है, उसी से परेशान होंगे और अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना है.

कुंभ राशि: कुम्भ राशि वालों के लिए बहुत ही सुखमय समय है ऐसे जातकों को पर्याप्त धन मिलेगा और किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी और घर में शांति रहेगी.

मीन राशि: मीन राशि वाले भी सावधान रहें, इन्हें हानि होने की संभावना है, ऐसे जातक जब ग्रहण पड़े तो चंद्रमा को ना देखें और ग्रहण के दौरान बाहर ना निकले सावधान रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details