शहडोल।जिले में पिछले दो-तीन दिन से थोड़ी बहुत ही सही लेकिन बारिश लगातार हो रही है. ऐसे में जिले में मानसून कब दस्तक देगा, किसान इसका इंतजार कर रहे हैं. आने वाले पांच दिनों में मौसम को लेकर मौसम विभाग का क्या अनुमान है, और इस साल कैसी बारिश होगी, यह सब जानने के लिए हमने मौसम वैज्ञानिक से बातचीत की. और कुछ सवालों के जवाब जाने.
- कब तक आएगा मानसून ?
अगले 5 दिनों में मध्यम से हैवी बारिश होने की संभावना है. इसे प्री मानसून बारिश भी बोल सकते हैं. मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि मानसून के आने की तारीख जो है वो लगभग 20 जून के आसपास है, मध्यप्रदेश और शहडोल जिले में जो मानसून आने की संभावना दिख रही है.