मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीईओ जिला पंचायत ने लिया शहडोल मेडिकल कॉलेज का जायजा, पेयजल, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर उपलब्ध कराने के दिये निर्देश - शहडोल लेटेस्ट न्यूज

सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र शहडोल के मेडिकल कॉलेज में समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में समुचित साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था,ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर सहित अन्य संसाधन उपलब्धत कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये. (Drinking water crisis in Medical College)

Inspection of Shahdol Medical College
शहडोल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

By

Published : Apr 6, 2022, 11:45 AM IST

शहडोल।गर्मी के शुरू होते ही संभाग में पेयजल संकट गहराने लगा है. कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में पानी की समस्या आई थी, जो काफी सुर्खियों में रही. इसी को लेकर सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र (CEO district Panchayat Himanshu Chandra) मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पेयजल सहित कई समस्याओं का जायजा लिया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में समुचित साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण: सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल के आईसीयू,एनआईसीयू, ओपीडी सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और वहां के हालातों को जाना. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

मध्य प्रदेश में तापमान पहुंचा 44 डिग्री सेल्सियस तक, आज से स्कूल के घंटे घटाए गये, लू की चपेट में कई जिले

अधिकारियों को दिये निर्देश: हिमांशु चंद्र ने मेडिकल कॉलेज शहडोल में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर सहित अन्य संसाधन मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये. जिससे मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराया जा सके. अभी हाल ही में मेडिकल कॉलेज पेयजल संकट को लेकर चर्चा में बना था, जहां इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा था.

(Drinking water crisis in Medical College) (Inspection of Shahdol Medical College)

ABOUT THE AUTHOR

...view details