शहडोल।गर्मी के शुरू होते ही संभाग में पेयजल संकट गहराने लगा है. कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में पानी की समस्या आई थी, जो काफी सुर्खियों में रही. इसी को लेकर सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र (CEO district Panchayat Himanshu Chandra) मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पेयजल सहित कई समस्याओं का जायजा लिया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में समुचित साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण: सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल के आईसीयू,एनआईसीयू, ओपीडी सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और वहां के हालातों को जाना. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए.