मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सास ज्योति प्रभा सिंह शहडोल से दिल्ली हुईं रवाना

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सास शहडोल से दिल्ली के लिए निकल गई हैं, आज शाम को बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर (CDS Bipin Rawat mother-in-law Jyoti Prabha Singh Going from Shahdol to Delhi) लाया जाएगा और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. हेलीकॉप्टर क्रैश में कुल 13 लोगों की जान गई है.

CDS Bipin Rawat mother-in-law Jyoti Prabha Singh Going from Shahdol to Delhi
मां ज्योति के साथ मधुलिका व अन्य

By

Published : Dec 9, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Dec 9, 2021, 11:40 AM IST

शहडोल। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मां जोकि शहडोल में ही थीं, उन्हें आज तड़के सुबह सेना के अधिकारियों के साथ शहडोल से जबलपुर ले जाया गया. जहां से वो दिल्ली रवाना (CDS Bipin Rawat mother-in-law Jyoti Prabha Singh Going from Shahdol to Delhi) होंगी. दिल्ली में ही शुक्रवार को रावत दंपति का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जनवरी में सैनिक स्कूल के उद्घाटन के लिए एमपी के दौरे पर जाने वाले थे जनरल बिपिन रावत

जानकारी के मुताबिक मधुलिका रावत की मां ज्योति प्रभा सिंह को सेना के अधिकारी सुबह 5:00 बजे के करीब शहडोल से जबलपुर लेकर गए, बताया जा रहा है कि करीब 11:00 बजे सेना के विशेष विमान से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. मधुलिका रावत की मां ज्योति प्रभा सिंह शहडोल में ही सोहागपुर में अपने घर पर थीं, उनकी उम्र ज्यादा है, जिसके चलते उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं दी गई थी. बताया ये भी जा रहा है कि उनके कुछ रिश्तेदार रात में ही शहडोल पहुंच गए थे और फिर उन्हीं के साथ उन्हें लेकर जाया गया है.

शहडोल में मधुलिका रावत का घर

मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह बुधवार को भोपाल में ही थे और वह देर रात ही दिल्ली पहुंच गए हैं और अब मधुलिका की मां को दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए उन्हें शहडोल से सेना के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं.

Last Updated : Dec 9, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details