शहडोल। देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत के बाद शहडोल जिले में भी शोक की लहर है, सोहागपुर गढ़ी में पूरे दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि युवाओं के बीच कई तरह की चर्चाएं भी खूब रहीं. जहां भी देखिए वहां विपिन रावत और मधुलिका रावत की ही बातें होती रही, इस बीच सोशल मीडिया पर बिपिन रावत और मधुलिका की शादी का एक कार्ड (CDS Bipin Rawat Madhulika Rawat wedding ceremony card viral) भी खूब वायरल हो रहा है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
दिल्ली लाया गया जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
सुर्खियों में रावत की शादी का कार्ड
सोशल मीडिया में बिपिन रावत और मधुलिका के शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है और युवा इसे अलग-अलग सोशल ग्रुपों में भी वायरल कर रहे हैं, वहीं इस कार्ड को देखने के लिए लोगों के बीच काफी उत्सुकता भी है, जो भी इस कार्ड को नहीं देख पा रहा है, वो उसे देखने के लिए मांग रहा है. किसी के व्हाट्सअप का स्टेटस बन गया है तो किसी के फेसबुक पर शेयर हो रहा है तो कोई उसे बड़े ही उत्सुकता से देखने के लिए मांग रहा है. बताया जा रहा है कि यह उनकी शादी का कार्ड है, कार्ड में बकायदा दोनों का नाम भी लिखा हुआ है और मधुलिका के पिता का भी नाम लिखा हुआ है, बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत शहडोल जिले के सोहागपुर गढ़ी की रहने वाली थीं, 1985 में इनकी शादी हुई थी.
अंतिम दर्शन के बाद होगा अंतिम संस्कार
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज उनके आवास कैंट बरार स्क्वायर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा. सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. सुबह 11 बजे दोपहर 12:30 बजे आम लोग उनको श्रद्धांजलि दे सकेंगे, जबकि 12:30 बजे से सेना के अधिकारी श्रद्धांजलि देंगे.