मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल की फिजाओं में उदासी, हर तरफ बस बिपिन-मधुलिका

शहडोल के लोगों के मोबाईल पर बिपिन-मधुलिका की तस्वीरें है, जिससे ये पता चलता है की हादसे की सूचना के बाद से ही लोगों के बीच उदासी छाई हुई है और सभी बिपिन रावत को याद कर रहे हैं. (CDS Bipin Rawat-Madhulika)

CDS Bipin Rawat-Madhulika
बिपिन-मधुलिका की तस्वीर

By

Published : Dec 9, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 3:37 PM IST

शहडेाल। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हादसे में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff)जनरल बिपिन रावत का मध्य प्रदेश के जिले से करीबी नाता था, क्योंकि उनकी पत्नी मधुलिका यहां की बेटी है. इस हादसे के बाद से यहां का हर कोई गमगीन है और अपनी तरह से बिपिन रावत व मधुलिका को श्रृद्धांजलि दे रहा है. यही कारण है कि अधिकांश लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस पर उनकी तस्वीर है. ज्ञात हो कि बुधवार केा भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर ऊटी में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सशस्त्र कर्मियों का निधन हो गया. इस हादसे की सूचना के बाद से ही शहडोल की फिजाओं में उदासी छाई है.

बिपिन रावत का ससुराल शहडोल

बताया गया है कि बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका का मायका सोहागपुर था. इस तरह बिपिन रावत यहां के दामाद (son in law) थे. मधुलिका यहां के राजघराने से नाता रखने वाले मृगेंद्र सिंह की पुत्री थी. इसके चलते इस इलाके के लोग बिपिन रावत को लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते थे. बुधवार को हादसे की जानकारी मिलते ही हर कोई गमगीन हो गया. उसके बाद से यहां के लोग ने अपने-अपने तरह से उन्हें याद कर श्रृद्धांजलि दे रहे है. लोगों ने अपने व्हाट्सएप पर दोनों की अथवा अलग-अलग तस्वीरें लगा रखी हैं.
मधुलिका के परिवार के सदस्य इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे. कई सदस्यों के गुरुवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
--आईएएनएस

Last Updated : Dec 9, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details