कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन: BJP नेता सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज - एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य
बीजेपी नेता सहित अन्य लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
शहडोल। जिले के जैतपुर थाने में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बीजेपी नेता सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस की ये कार्रवाई आज जिले में पूरे दिन सुर्खियों में रही, क्योंकि कोरोना काल के दौरान कई प्रदर्शन हुए, कई धरने हुए, कई आयोजन भी हुए, पर अब तक इस तरह का एक्शन नहीं लिया गया.
इधर पुतला दहन, उधर मामला दर्ज
दरअसल जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी गांव के निवासी बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रेम कुमार बर्मन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ बगैर अनुमति के पुतला दहन किया था. इस दौरान उन्होंने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क लगाया हुा था. इतना ही नहीं आपत्तिजनक और अशोभनीय शब्दों का भी इस्तेमाल कर पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसकी शिकायत पंचायत सचिव और सरपंच ने थाने में की थी. शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी ने प्रेम कुमार बर्मन सहित कुछ लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया.