शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कार और बाइक की भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी तेजी थी कि हादसे में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई. हादसे के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.
कार ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को मारी टक्कर, दोनों ने तोड़ा दम - Two brothers died in Shahdol road accident
सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात कार ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
दरअसल, बीती रात सोहागपुर थाना अंतर्गत धुरवार टोल प्लाजा के पास, बाइक और कार के बीच भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बुढ़ार से शहडोल की ओर आ रहे थे, कार के शोरूम के पास हाइवे में कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई ब्यौहारी बुढ़वा के रहने वाले थे, वहीं इस घटना के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.